ब्रेकिंग:

भाजपा के 58 माह के शासन में हजारो की संख्या में पेरशान देश के अन्नदाता ने मजबूरी में आत्महत्या की नोटबंदी, जीएसटी ने नौजवानो का रोजगार छीनकर बेरोजगार कर दिया – तनुज पुनिया

बाराबंकी। किसान, नौजवान, देश की रीढ़ की हड्डी है भाजपा के 58 माह के शासन में हजारों की संख्या में परेशान देश के अन्नदाता ने मजबूरी में आत्महत्या की है, नोटबंदी, जी0एस0टी0 ने नौजवानों को रोजगार छीनकर बेरोजगार कर दिया हैं। 50 किलो यूरिया की बोरी 45 किलो की करकर, नोटबन्दी, जी0एस0टी0 लगाकर भाजपा सरकार ने साबित कर दिया है कि देश का किसान, नौजवान, उनके चुनावी ऐजेण्डे मे नही है। किसान, नौजवान, का कांग्रेस पार्टी से आजदी की लडाई से ही ऐसा अटूट सम्बन्ध है जो कभी टूट नही सकता। आजाद भारत में 18 वर्ष के नौजवान, को मतदान का अधिकार, हरित क्रन्ति योजना चलाकर देश के अन्नदाता को आर्थिक रूप से मजबूत करने तथा उसकी पेरशानी के एहसास से ही 72 हजार करोड का कर्ज माफ करके उनके परिवारो में खुशहाली लाने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है।

कांग्रेस पार्टी ने आज एक बार फिर इस देश के नौजवान किसान से वादा किया है कि 2019 के चुनाव में यदि आपके आर्शीवाद सहयोग से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी तो हम नौजवान को न्यूनतम मासिक आय तथा ग्रामीण भारत में खुशहाली के लिये किसानो का कर्जा माफ करेगे। उक्त बाते उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तनुज पुनिया ने आज विधानसभा रामनगर की न्याय पंचायत भिटौली के ग्राम जागामऊ, बनर्की, कडाकापुर, मधवाजलालपुर, जैदपुर, मथुरा, करमुल्लापुर, भिटौली, रतनपुर में व्यापक जनसम्पर्क के दौरान कही। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा की सरकार में देश का लोकतंत्र खतरे में है। 2019 का यह चुनाव आपके मान सम्मान के साथ-साथ देश में लोकतंत्र को बचाने का है।

भाजपा द्वारा देश की आवाम का ध्यान मुख्य मुद्दों से हटाने के लिये गुमराह किया जा रहा है उसको ऐसी बातो में उलझाया जा रहा है कि वह महंगाई, रोटी, रोजी के बारे मे न सोचे। आज हकीकत है कि इस देश की आवाम को मोदी ने गुमराह किया है नोटबंदी से न भ्रष्टाचार रुका है न आतंकवाद समाप्त हुआ है। देश में इस समय महंगाई बेकारी, किसान की समस्या से बड़े सवाल है और भाजपा झूठे आंकडो से किसान नौजवान को गुमराह करने का काम कर रही है। भाजपा की हकीकत आराम के सामने खुलकर आ चुकी है इस देश को किसान, नौजवान, अपनी वोट की ताकत से भाजपा की बेरूखी का जवाब देगे और देश में कांग्रेस का परचम लहराकर अपनी खुशहाली का वापस लायेगा। कांग्रेस प्रवक्ता के साथ जनसंपर्क के दौरान नेकचंद्र त्रिपाठी, अनूप सिंह, सागर सिंह सोलंकी, ज्ञानेश शुक्ला, अकील अंसारी,आरिफ खान, राजकुमार शर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा, अवधेश, आनंद कुमार चौहान, बद्री विशाल अवस्थी, संदीप वर्मा, दयाराम वर्मा, राम निवास कोरी, संदीप मौर्या, सुनील वर्मा, अनिल पाठक सहित स्थानीय कांग्रेस परिवार के सदस्य तथा ग्रामीण मौजूद थे।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com