ब्रेकिंग:

भाजपा के प्रचार अभियान को गति देने के लिए 10 दिनों में 7 बार उप्र आ सकते हैं गृहमंत्री

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान दिनों-दिन तेज होता जा रहा है। प्रदेश भाजपा ने इस क्रम में गृह मंत्री अमित शाह के अगले दस दिनों में उत्तर प्रदेश के सात तूफानी दौरों की योजना बनायी है।

सूत्रों के अनुसार भाजपा ने ‘यूपी मिशन 2022’ के लिये गृहमंत्री अमित शाह के उत्तर प्रदेश दौरे को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है। इस प्रस्तावित कार्यक्रम को अंतिम मंजूरी के लिये गृहमंत्री के पास भेज दिया गया है। पार्टी के एक नेता ने बताया कि गृह मंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक शाह, अगले 10 दिनों में 07 बार उत्तर प्रदेश आ सकते हैं।

इसके तहत आगामी 24 दिसंबर से 4 जनवरी के दौरान संभावित दौरों में शाह भाजपा की जनविश्वास यात्राओं में शिरकत करेंगे। इस दौरान शाह के उत्तर प्रदेश में तीन मेगा रोड शो और 21 सभायें कराने की योजना बनायी गयी है।

गृहमंत्री इस दौरान 21 जनसभाओं के माध्यम से प्रदेश के 140 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे। वहीं, तीन शहरों, अयोध्या, गोरखपुर और बरेली में शाह का रोड शो कराने का प्रस्ताव है। समझा जाता है कि अयोध्या में रोड शो से पहले शाह रामलला के दर्शन भी करेंगे।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com