लखनऊ। जन भावनाओं को दर किनार कर मिशनकृ 2019 फतह में जुटी भाजपा के बयानबीर नेताओं पर तंज कसते हुए हमारी अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने कहा कि सत्ता हासिल करने की जल्दी में भाजपा नेता लोकतांत्रिक मर्यादाओं को भूल गए हैं। कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी द्वारा वोट न देने पर मुसलमानों को भुगतने की धमकी वाले पर पवन भाई गुप्ता ने कहा कि एक तरफ तो मां मुसलमानों को धमकी दे रही है तो वहीें उनका सांसद बेटा वरुण गांधी वोट की राजनीति को बढ़ावा देते हुए अब उनके प्रति झूठा प्यार परोस रहा है।
पवन भाई गुप्ता ने कहा कि अभी चंद दिनों पहले ही मेनका गांधी ने मुसलमानों को वोट न देने पर भुगतने की धमकी दी थी जबकि वहीं रविवार को उनका सांसद पुत्र वरुण गांधी ने एक अलग बयान जारी करते हुए कहा कि मुसलमान भले ही उन्हें वोट नहीं देंगे लेकिन वे उनका काम करते रहेंगे। पवन भाई गुप्ता ने कहा कि मेनका गांधी के बयान से जब वरुण को लगा कि मुसलमान मतदाता नाराज होने लगे हैं तो वरुण उन्हें कोरे झांसे में लेने की कोशिशों में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि मांकृबेटे के बयानों को मुसलमान मतदाता भली भांति समझ रहे हैं कि दोनों मिलकर केवल उनसे अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं।
पवन भाई गुप्ता ने वहीं भोपाल से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा शहीद आईपीएस हेमंत करकरे को लेकर दिए गए बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा के ये बयानबीर नेता उत्तेजना में क्या बोल जाएंगे उनकों खुद भी पता नहीं होता। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री खुद ही शहादत पर सियासत करने से बाज नहीं आ रहे हैं तो उनके नेताओं का क्या भरोसा। उन्होंने इन नेताओं के बयानों की भर्तसना करते हुए कहा कि भाजपा के कुछ लोग लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या करने पर आमादा हैं।
ऐसे लोगों से लोकतंत्र कैसे संभलेगा यह सोचने वाली बात हे। उन्होंने देश के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि लोकतंत्र की हत्या करने वालों के खिलाफ मुखर हुआ जाए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हमारी अपनी पार्टी भारत के सबसे बड़े लोकतंत्र को बचाने एवं देश का समृद्ध एवं शक्तिशाली बनाने के लिए देश में बड़े राजनीतिक परिवर्तन की पक्षधर है, और इन्हीं मूल्यों और सिद्धांतों पर कर रही है। इसलिए खुलकर उसके साथ आइए ताकि देश गौरवशाली भविष्य की तरफ तेजी से बढ़ सके।