ब्रेकिंग:

भाजपा का फैसला कश्मीरियों के साथ विश्वासघात: संदीप पाण्डेय

लखनऊ। रिहाई मंच कार्यालय पर एनएपीएम, सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया), एआईपीएफ, रिहाई मंच, वर्कर्स काउंसिल, नागरिक परिषद, जमीयतुल कुरैश ने बैठक कर कहा की अनुच्छेद 370 व 35। भारत सरकार के कश्मीर के राजा रहे हरी सिंह के साथ समझौते का परिणाम है। इसको खत्म करना कश्मीर के लोगों के साथ विश्वासघात है। भाजपा का फैसला कश्मीरियों के साथ विश्वासघात: संदीप पाण्डेय इसलिए भी क्योंकि कश्मीर के लोगो की भावनाएं इसके साथ जुड़ी हुई हैं। बिना कश्मीर के लोगों, संगठनों और राजनीतिक दलों को विश्वास में लिए बिना यह निर्णय कश्मीर पर थोपना वहां के लोगों में और अलगाव पैदा करेगा। यह स्थिति कश्मीर और भारत दोनों के लिए ही सही नहीं है।

जबकि देश के दूसरे हिस्सों में जनता की मांग पर छोटे राज्यों का निर्माण और केंद्र शासित प्रदेशों को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की दिशा में प्रगति हुई है। जम्मू और कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करना लोकतांत्रिक सत्ता के विकेंद्रीकरण की विरोधी प्रक्रिया है। इसके साथ ही भारत सरकार ने अब लगता है ऐसा मान लिया है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से उसका कोई मतलब नहीं है। बैठक में सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के मैगेसैसे पुरस्कार सम्मानित प्रो. संदीप पाण्डेय, रिहाई मंच अध्यक्ष एडवोकेट मुहम्मद शुऐब, एएमयू छात्रनेता मुजतबा फराज, वर्कर्स काउंसिल के ओपी सिन्हा, नागरिक परिषद के रामकृष्ण, रिहाई मंच के डा. एमडी खान, राजीव यादव, शकील कुरैशी, रॉबिन वर्मा, इमरान अंसारी, मुन्ना यादव, मुस्तकीम शामिल रहे।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com