ब्रेकिंग:

भाकियू नेताओं ने छुट्टा जानवरों को साथ लेकर विधानसभा घेरने की दी चेतावनी

लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन (महेंद्र सिंह टिकैत गुट) के द्वारा इटौंजा खेल मैदान में चार दिन से धरना प्रदर्शन जारी है। संगठन के महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष बबली गौतम ने बताया पूरे क्षेत्र में किसान संबंधी समस्याओं पर निस्तारण न करने पर क्षेत्र में भ्रष्टाचार फैल रहा है। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े ब्लॉक बक्शी का तालाब ब्लॉक में हुए शौचालयों में फर्जीवाड़े पर उन्होंने कहा सभी ग्राम पंचायतों में शौचालयों की जांच की जाए और कार्रवाई करें प्रशासन मलिहाबाद ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत लूधौली गांव में पूरी बस्ती दलितों की है। जहां पर विद्युत कनेक्शन एक भी नहीं कराया गया। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के तहत दलित बस्ती में एक भी कनेक्शन ना होने पर ग्राम के सदस्यों ने प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा प्रधान को हम लोग वोट नहीं दिए थे। जिसके कारण यहां पर उज्जवला योजना के तहत प्रधान के द्वारा कनेक्शन रोका जा रहा है।

किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता सुनील मिश्रा ने बताया हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम लोग मुख्यमंत्री आवास और विधानसभा घरेंगे। उन्होंने बताया कि आज 4 दिन से लगातार दिन-रात खेल मैदान में बैठे हुए हैं अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई हमारी मांगों को सुनने नहीं आया। मांगे नहीं सुनी गई तो हम लोग इटौंजा से विधान सभा की तरफ कूच करेंगे। हमारे साथ सैकड़ों की संख्या में किसान और जानवरों की संख्या होगी। उन्होंने बताया प्रधानमंत्री आवास में जमकर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत फर्जीवाड़ा किया गया है। पात्रों को प्रधानमंत्री आवास और पात्रों को दरकिनार किया गया ब्लॉक क्षेत्र में पूरे मामले की जांच की जाए।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com