ब्रेकिंग:

भाई अभी भी सबसे प्रसिद्ध अमरूद ‘इलाहाबादी अमरूद’ कहलाता है या उसका भी नाम बदलकर ‘प्रयागराजी अमरूद’ हो गया है?: अखिलेश यादव

अशाेक यादव, लखनऊ।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में शहरों के नाम बदलने को लेकर योगी सरकार पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अमरूद की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वे अमरूद खरीदते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पूछा कि क्या इलाहाबादी अमरूद का नाम भी बदल गया है?

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सवाल किया, “भाई अभी भी सबसे प्रसिद्ध अमरूद ‘इलाहाबादी अमरूद’ कहलाता है या उसका भी नाम बदलकर ‘प्रयागराजी अमरूद’ हो गया है?”

आपको बता दे कि योगी सरकार ने यूपी के दो जिलों फैजाबाद और प्रयागराज के नाम भी बदल दिए। फैजाबाद का नाम बदलकर अब अयोध्या कर दिया गया है। साथ ही संगम नगरी इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया है। इसके अलावा यूपी के कई जिलों के नाम बदलने की भी मांग उठ रही हैं।

Loading...

Check Also

एएमसी स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती के लिए बाराबंकी और चित्रकूट जिले के अभ्यर्थियों ने भाग लिया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : गुरुवार 16 जनवरी 2025 को, अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com