फिल्ममेकर करण जौहर की मोस्ट अवेटड फिल्म कलंक का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में है। टीजर में एक एक कर इन स्टार्स से परिचय होता है। सबसे पहले माधुरी दीक्षित सामने आती हैं जो बेहतरीन नृत्य करती नजर आ रही हैं। वरुण धवन मैदान में खून में नहाए हुए दीखते हैं। आदित्य रॉय कपूर दूल्हे के लिबास में और आलिया दुल्हन के लिबास में दिखती हैं लेकिन आदित्य बेबस नजर आते हैं। वहीं संजय दत्त अकेलेपन में जीते दिखाई दे रहे हैं। सभी किरदार अपने अपने लुक में परफेक्ट लग रहे है। टीजर में एक्शन, रोमांस, डांस और इमोशन से भरपूर है। कुछ मिनट के इस टीजर को लोग काफी पसंद कर रहे है।
अब तक जैसे आप ने संजय लीला भंसाली की फिल्मों के भव्य सेट, कॉस्ट्यूम और लोकेशन को उनकी फिल्मों में देखा है। ऐसा ही कुछ नजारा ही आपको करण जौहर की इस फिल्म में देखने को मिलेगा। टीजर में संजय दत्त की झलक से शुरुआत होती है। टीजर में साल 1940 के दौरान लड़ाई को दिखाया गया है। बलराज के किरदार में संजय बेहद दमदार दिख रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म के हर किरदार के पोस्टर्स नाम के साथ शेयर किए थे, जिसके बाद टीजर देखने की उतसुक्ता और बढ़ गई थी। फिल्म की कहानी की बात करें तो अंग्रेजों के दौर में लाहौर की हीरा मंडी के लोहारों द्वारा की गई बगावत पर बनी है। ये फिल्म 1940 के बैकड्रॉप पर बनी है। फिल्म के किरदारों के ऐसे लुक देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म काफी धमाकेदार होेेनें वालीं हैं।