अशाेक यादव, लखनऊ। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नंदीग्राम विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
ममता बनर्जी ने उप मंडल अधिकारी के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में एक अप्रैल को मतदान कराया जायेगा।
इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस नेता सुब्रत बख्शी भी मौजूद थीं। ममता ने यहां भगवान शिव के मंदिर में पूजा-अर्चना की जिसके बाद नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए वह उप मंडल कार्यालय पहुंची।
उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले यहां एक रोड शो किया। रोड शो में शामिल हजारों लोग इस दौरान “खेला होबे, खेला होबे’ के नारे लगाते रहे।