ब्रेकिंग:

भगवन वाल्मीकि ने किया न्याय व समता के साथ संघर्ष का उदघोष- विराजसगर दास


राहुल यादव, लखनऊ। बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन विराजसागर दास ने भगवान वाल्मीकि जयंती पर परिवर्तन चौक जाकर उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर नमन किया,वहां वाल्मीकि समाज ने उनका भव्य स्वागत किया।  इस अवसर पर बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन व सामाजिक दायित्वो का ह्रदय से निर्वहन करने में अग्रणी रहने वाले विराजसागर दास ने कहा कि भगवन वाल्मीकि ने न्याय व समता के साथ संघर्ष का उदघोष कर राष्ट्र को ही नही विश्व को प्रकाशमान किया,भगवान वाल्मीक के सन्देश से समाज हर दिन हर पल  प्रेरणा प्राप्त करता है.उनके सन्देश उनका जीवन मानवता के प्रति समर्पित था उनके वंशज ही नही समूचा भारत भगवान वाल्मीकि के प्रति नमन करते हुए उनके सन्देश को आत्मसात कर कृतज्ञ है।उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जैसे महापुरुषों के जीवन से हम सबको प्रेरणा लेकर समाज मे करुणा,दया,बंधुत्व का भाव उतपन्न करना ही उनके प्रति सच्चे ह्रदय से नमन करना है।इस अवसर पर कमल वाल्मीकि,चौधरी वीर सिंह,रवि वाल्मीकि,अनिल वाल्मीकि,धर्मेंद्र वाल्मीकि,अमन वाल्मीकि,मनोज वाल्मीकि आदि ने विराजसागर दास का परिवर्तन चौक पर भगवान वाल्मीकि जयंती पर उनके आगमन पर भव्य स्वागत किया।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com