भगवान अयप्पा के भक्तों के लिए केरल के प्रसिद्द सबरीमाला मंदिर के द्वार खोले जाएंगे। जिसके मद्देनजर कई जगाहों में धारा एक 144 लगाई जाएगी । 5 नवंबर को विशेष पूजा के लिए सबरीमामला मंदिर के द्वार खेले जाएंगे। 4 से 6 नवंबर तक नीलक्कल, सनिधनम, पंबा, और इलावंकल में धारा 144 लागू की जाएगी। सबरीमला मंदिर में 10-50 आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ पिछले महीने हुए हिंसा की गई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए आज रात से ही सबरीमाला मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जाएगी। पुलिस सूत्रों के धारा 144 के तहत पंबा, नीलक्कल और इलुवांगल में चार या इससे अधिक लोगों के जुटने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
भक्तों के लिए खोले जाएंगे सबरीमाला मंदिर के कपाट, 4 से 6 नवंबर तक पंबा और नीलक्कल में लागू की जाएगी धारा 144
Loading...