लखनऊ : लखनऊ में पहले बड़े मंगल पर आज विक्रमादित्य मार्ग (वीड़ी मार्ग) स्थित हनुमान जी के मंदिर पर भंडारे गजेन्द्र सिंह एवं दीपेन्द्र सिंह यादव द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया।
मार्ग के उपरोक्त भंडारे में आज बड़ी संख्या में अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं तथा श्रद्धालुओं ने पूड़ी-सब्जी तथा बूंदी की मिठाई का प्रसाद ग्रहण किया। भण्डारे का कार्यक्रम प्रातः से देर शाम तक चलता रहा।
इस बार नौ बड़े मंगल मनाये जायेंगे , लखनऊ में बड़े मंगल पर तरह – तरह से प्रसाद का वितरण किया जाता है , यहाँ के नागरिक अपने प्रतिष्ठानों , कार्यालयों , निकटस्थ मंदिरों आदि पर एक जुट होकर श्रद्धानुसार प्रसाद का वितरण करते हैं , यह बड़े मंगल का त्यौहार उत्तर भारत के लखनऊ शहर में बड़े ही भक्ति और आपसी सामजस्य के साथ मनाया जाता है। लखनऊ शहर के बड़े मंगलों का त्यौहार अब आसपास के जनपदों बाराबंकी ,रायबरेली उन्नाव आदि में भी श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल , विधान परिषद सदस्य एसआरएस यादव, पूर्व पीसीएस अधिकारी रमेश चंद्र यादव एवं छिबरामऊ – कन्नौज से बाबा रामप्रकाश यादव , रमन यादव , अजय यादव एड , अरुण यादव – टिंकी सभासद , तथा सतीश यादव [ कुसमरा- मैंनपुरी ] भी उसमें शामिल हुए।
Loading...