कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। कपिल के कॉमेडी शो को सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस प्रोड्यूस करेगा। अगले महीने 16 दिसंबर से कपिल शूटिंग भी शुरू कर देंगे। हाल ही में कपिल मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। लेटेस्ट तस्वीरों में उनका वजन काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इस दौरान कपिल कैजुअल लुक में दिख रहे हैं।
कूल टीशर्ट और ब्लैक जींस के साथ उन्होंने स्नीकर्स पहने थे। कपिल ने स्माइल करते हुए मीडिया कैमरा को पोज दिए। खबरों के मुताबिक कपिल अपने नए शो में बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि कपिल के शो के लिए फिल्म सिटी के आठवें फ्लोर पर सेट भी बन रहा है। इसी जगह पर कपिल ने पुराने सीजन किए हैं। कपिल के फैंस को उनकी धमाकेदार एंट्री का बेसब्री से इंतजार है।