ब्रेकिंग:

बढ़ती महंगाई को लेकर सैकड़ों की संख्या में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

लखनऊ। राजधानी में बढ़ती महंगाई को लेकर आज हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर सैकड़ों की संख्या में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर प्रदर्शन किया। जहां उन्होंने देश मे पेट्रोल डीजल, और प्याज की महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं सब्जी की महंगाई की लेकर प्याज लहसुन और भिंडी थाली में रखकर प्रदर्शन किया। प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष सुन्दर लाल लोधी ने कहा कि इस सरकार में आम जनता खुशहाल नहीं है। इसीलिए हम लोगों ने अपने गले में सब्जियों का माला टांग कर इस सरकार को बताना चाहा कि इतनी महंगाई में आम जनता अपना जीवन यापन कैसे करें। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन दिया। जिसमें कहा है कि आप उत्तर प्रदेश की महामहिम होने के साथ-साथ महामहिम राष्ट्रपति की प्रतिनिधि हैं। बेतहाशा महंगाई ने देशवासियों की भूख से कमर तोड़ दी है। देश और प्रदेश की सरकारों के कानों पर जू तक नहीं रेंग रहा है।  चारों ओर त्राहिमाम का माहौल है। देश व प्रदेश की सरकार आपके द्वारा दिए गए ताकत का और आपके द्वारा दिलाई गई शपथ के साथ बेईमानी कर रही है। इस मंहगाई ने निम्न व मध्यवर्गीय परिवारों के मुंह से निवाला भी छीन लिया है। यह सरकारें तानाशाही हथकंडे से आमजन को मारने का षडयंत्र कर रही है। जैसा कि हिटलर ने कहा था देश की जनता को मारने के लिए किसी बारूद और तोप की आवश्यकता नहीं है। निरंतर महंगाई व कर बढ़ाते जाना ही उन्हें मारने के लिए अचूक हथियार है। वर्तमान तानाशाही सरकारें इसी हथकंडे से देशवासियों को मार रही है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी महंगाई के विरोध में प्रदर्शन कर आपसे अपेक्षा करती है कि प्रदेश सरकार को स्वयं व देश की सरकार को राष्ट्रपति के माध्यम से ताकीद कराएं कि दोनों सरकारें अपने दफ्तर के अधिकारों को न तो दुरुपयोग करें और भारतीय संविधान के अनुसार लिए गए शपथ के अनुसार कार्य करें। अविलंब महंगाई पर लगाम लगाएं।

Loading...

Check Also

अग्निवीर टेक्निकल के लिए यूपी के 13 जिलों से एएमसी स्टेडियम में 670 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : 17 जनवरी 2025 को सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) लखनऊ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com