ब्रेकिंग:

बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचा हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, दो आइइडी व हथियार बरामद

औरंगाबाद: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर विवेक के दस्ता में शामिल एक हार्डकोर नक्सली धनंजय उर्फ मोनू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से एक देशी थर्नेट, एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक डेटोनेटर सहित दो आइइडी भी बरामद की है. इसकी गिरफ्तारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देव मोड़ से खैरा सलीम जाने वाला रास्ते से की गयी है. हालांकि, धनंजय के साथ मौजूद एक अन्य हार्डकोर नक्सली रविंद्र यादव भागने में सफल रहा. इस संबंध में एएसपी (अभियान) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में नक्सलियों द्वारा गेल इंडिया कंपनी, जो जिले में गैस पाइपलाइन बिछा रही है उससे लेवी की मांग किया था.

उसी लेवी वसूली से संबंधित बात करने के लिए सब जोनल कमांडर के दस्ता में शामिल खैरा सलीम निवासी हार्डकोर नक्सली धनंजय उर्फ मोनू यादव पल्सर बाइक से रास्ते में मिलने के लिए गया हुआ था. तभी गुप्त सूचना पुलिस को जैसे ही मिली मुफस्सिल थानाध्यक्ष कृष्णनंदन कुमार, दारोगा अमिल रंजन, देव सीआरपीएफ के कमांडेंट वैभव सिसौदिया ने दल-बल के साथ छापेमारी किया. जिसके बाद मोनू यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि, इसके साथ मौजूद सहयोगी अंधेरा होने का फायदा उठाकर भाग निकला. एएसपी अभियान ने बताया कि गिरफ्तार किये गये नक्सली के निशानदेही पर अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

एएसपी (अभियान) ने बताया कि लेवी की राशि नहीं दिये जाने के बाद क्षेत्र में दहशत फैलाने व कार्य को ठप करने के लिए पाइप लाइन को उड़ाया जाना था और कर्मियों की हत्या करने की योजना थी. लेकिन, पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे को विफल कर दिया. एएसपी अभियान ने यह भी बताया कि उसके पास से एक लाल रंग के कपड़ा पर काले रंग के अक्षर में लिखा हुआ बैनर बरामद हुआ है. जिसमें, लाला के जमीन पर कब्जा करने की बात उल्लेखित है. ज्ञात हो कि गया जिले के रहने वाले लाला नाम का एक व्यक्ति का खैरा सलीम के आसपास एक सौ बीघा से अधिक जमीन पर वह कब्जा करने वाला था. विदित हो कि हल्दिया से लेकर इलाहाबाद तक गेल इंडिया कंपनी द्वारा गैस पाइपलाइन बिछाया जा रहा है.

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com