ब्रेकिंग:

ब्लॉक प्रमुख चुनाव : मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में हंगामा, बागपत में रालोद समर्थकों की पुलिस से नोकझोंक

अशाेक यादव, लखनऊ। ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए शनिवार सुबह 11 बजे से ब्लॉक मुख्यालयों पर मतदान जारी है। मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना ब्लॉक में मतदान के दौरान भाजपा विधायक पहुंच जाने से हंगामा खड़ा हो गया। सपा और विपक्षी दलों के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। वहीं बागपत मे भी मतदान के दौरान रालोद और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई।

ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए मतदान के दौरान मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना ब्लॉक में भाजपा और विपक्षी दलों के समर्थक आपस में टकरा गये। दरअसल, भाजपा विधायक के पहुंचने का विरोध कर रहे विपक्षी दलों के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी। वहीं भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत भी वहां पहुंच गए। हालात को देख पुलिस ने समझाकर स्थिति संभाला।

नरेश टिकैत का आरोप है कि प्रशासन भाजपा के दबाव में काम कर रहा है। वहीं सहारनपुर में भी हंगामे की खबर है। दरअसल, यहां भाजपा प्रत्याशी के समर्थक बीडीसी सदस्यों को हेल्पर दिए जाने और विपक्ष के प्रत्याशी के सदस्यों को हेल्पर न देने को लेकर लोग भड़क गये। इसी दौरान बागपत में रालोद कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक हुई।

बता दें कि ब्लॉक प्रमुख की 476 सीटों के लिए मतदान जारी है। प्रदेश के 349 ब्लॉक के प्रमुखों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। नामांकन के दिन हुई हिंसा व बवाल को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। मतदान दोपहर तीन बजे तक होगा और इसके बाद मतगणना होगी। देर शाम तक ज्यादातर परिणाम आने की उम्मीद है।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com