ब्रेकिंग:

ब्रेक्जिट पर ब्रिटिश पीएम ने फिर खेला दाव, सांसदों को लिखा पत्र

लंदन: ब्रेक्जिट मुद्दे पर घिरी ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थरेसा मे ने यूरोपीय संघ से अगले सप्ताह होने वाली ताजा वार्ता से पहले फिर दाव खेलते हुए अपनी कन्जर्वेटिव पार्टी के सांसदों से अपील की कि वे अपनी ‘‘निजी प्राथमिकताओं’’ को दरकिनार कर इस समझौते पर एकजुट हों। ब्रिटेन को 29 मार्च को 28 सदस्यीय यूरोपीय संघ से अलग होना है लेकिन मे इस संबंधी समझौते को लेकर संसद में समर्थन हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही हैं। मे ने सप्ताहांत में अपनी पार्टी के सभी 317 सांसदों को पत्र लिखकर अपील की कि वे ‘‘निजी प्राथमिकताओं’’ को दरकिनार करें। उन्होंने चेताया कि यदि ब्रिटेन बिना किसी समझौते के ईयू से बाहर निकलता है तो इससे ‘‘हमारी अर्थव्यवस्था और आमजन के दैनिक जीवन पर बुरा असर पड़ेगा।

इससे देश और यूरोपीय संघ में रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।’’ ब्रिटेन को 29 मार्च को 28 सदस्यीय यूरोपीय संघ से अलग होना है लेकिन मे इस संबंधी समझौते को लेकर संसद में समर्थन हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही हैं। मे ने सप्ताहांत में अपनी पार्टी के सभी 317 सांसदों को पत्र लिखकर अपील की कि वे ‘‘निजी प्राथमिकताओं’’ को दरकिनार करें। उन्होंने चेताया कि यदि ब्रिटेन बिना किसी समझौते के ईयू से बाहर निकलता है तो इससे ‘‘हमारी अर्थव्यवस्था और आमजन के दैनिक जीवन पर बुरा असर पड़ेगा। इससे देश और यूरोपीय संघ में रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।’’

Loading...

Check Also

बांग्लादेश में अदालत ने शेख हसीना पर हमला प्रकरण में खालिदा के बेटे समेत सभी आरोपियों को बरी किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, ढाका / नई दिल्ली : बांग्लादेश में ढाका उच्च न्यायालय ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com