बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार जल्द म्यूजिक वीडियो श्फिलहालश् में नजर आने वाले हैं। गाने की शूटिंग मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में हुई है। अक्षय ने अपना पहला म्यूजिक वीडियो एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन और सिंगर नुपूर सेनन के साथ शूट किया है। वीडियो का डायरेक्शन अरविंद खैरा ने किया है। हाल ही में अब इस शूट की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। सामने आईं तस्वीरों में नूपुर और अक्षय के साथ फेमस पंजाबी सिंगर्स बी प्राक और एमी विर्क भी नर आ रहे हैं। इस म्यूजिक वीडियो में मशहूर पंजाबी सिंगर बी प्राक गा रहे हैं। प्राक ने इससे पहले अक्षय की फिल्म केसरी का हिट गाना तेरी मिट्टी भी गाया था। इस रोमांटिक गाने को जानी ने लिखा है। लुक की बात करें तो इस दौरान नुपूर व्हाइट और ब्लू कलर का सूट पहने हुए बेहद सिंपल अंदाज में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने बेहद हल्का मेकअप किया है जो उनके लुक को चार-चांद लगा रहा है। वहीं, अक्षय व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक फॉर्मल पैंट में हमेशा की तरह डैशिंग दिख रहे हैं। बी प्राक व्हाइट हुडी के साथ ब्लू डेनिम जींस में नजर आ रहे हैं। एमी विर्क रेड शर्ट के साथ मैचिंग टर्बन में काफी जच रहे हैं। सामने आईं तस्वीरों में अक्षय ब्री प्राक, कृति की बहन नुपूर समेत स्टार कास्ट के पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की पिछली फिल्म मिशन मंगल रिलीज हुई थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। अब वो जल्द हाउसफुल 4 और गुड न्यूज में नजर आएंगे।
ब्री प्राक-एमी विर्क के साथ मुंबई के कॉलेज में शूटिंग करने पहुंचे अक्षय, कृति की बहन संग दिए पोज
Loading...