ब्रेकिंग:

ब्रिटेन: रहस्मयी हालत में हुई बच्ची की मौत, जांच के बाद सामने आई खौफनाक सच्चाई

ब्रिटेन: ब्रिटेन के साउथ वेल्स में एक 13 साल की लड़की की रहस्मयी हालत में मौत हो गई। 13 साल की हेजल ब्रैडली की लाश उसके पेरेंट्स को घर की एक अलमारी में टंगी मिली। पुलिस मामले की जांच शुरू करती है को सबसे पहला शक उसके पेरेंट्स पर गया कि कहीं उन्होंने किसी वजह से ऐसा तो नहीं किया। वहीं कुछ लोग इसे आत्महत्या कहने लगते हैं लेकिन जल्द ही मौत की चैंकाने वाली वजह सामने आती है। पुलिस जब बच्ची की मेडिकल हिस्ट्री खंगालती है तो पता चलता है कि उसे लंबे समय से नींद में चलने की बीमारी थी। बच्ची के पेरेंट्स ने भी पुलिस के सामने यही दलील दी थी। हेजल की मां रेबिका ने बताया कि उसे नींद में चलने की बीमारी थी।

रेबिका ने कहा, मैंने पिछली रात उससे काफी देर बात की। वे बहुत खुश थी। मैंने उसे एक गुडनाइट किस दिया और वो सो गई। सुबह उसके पिता ने अलमारी में उसे लटका हुआ देखा। मैं बयां नहीं कर सकती हमारे साथ क्या हुआ है पर वो आत्महत्या तो नहीं कर सकती। दावा किया जा रहा है कि हेजल देर रात नींद में चलते हुए अपने रूम की अलमारी के अंदर पहुंच गई। यहां टंगे कुछ कपड़ों में फंसकर उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस के लिए हेजल की मौत अब भी पहेली बनी हुई है। कुछ अधिकारियों को उसके नींद में चलने और तिजोरी में मौत की घटना समझ नहीं आ रही है। इस वजह से उसकी मेडिकल हिस्ट्री को जानने के बाद भी जांच जारी रखी है।

Loading...

Check Also

मोरक्को में मावाज़ीन फेस्टिवल में परफ़ॉर्म करने वाली पहली भारतीय कलाकार बनीं ज़हरा एस खान !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : मशहूर ब्रिटिश-भारतीय गायिका और अदाकारा ज़हरा एस खान, भारतीय संगीत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com