ब्रेकिंग:

ब्रिटेन में 6 महिलाओं से धोखाधड़ी मामले में धोखेबाज प्रेमी भारतीय को जेल

लंदन : ब्रिटेन में 6 महिलाओं से धोखाधड़ी के मामले में दोषी पाए गए भारतीय मूल के धोखेबाज प्रेमी को 6 साल और एक महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। ब्रिटेन पुलिस ने इस शख्स को धोखेबाज प्रेमी नाम इसलिए दिया क्योंकि यह शख्स महिलाओं से ऑनलाइन मिलता और बिना अस्तित्व वाली कंपनियों में उन्हें निवेश का लालच देता था। किंगडम क्राउन कोर्ट ने धोखाधड़ी के मामलों में स्कॉटलैंड यार्ड की 4 साल चली जांच के आधार पर पूर्वी लंदन निवासी केयुर व्यास को यह सजा सुनाई। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने पाया कि उसने 6 अलग-अलग महिलाओं के साथ 8 लाख पाउंड से अधिक की धोखाधड़ी की थी।

मेट्रोपॉलिटन पुलिस की सेंट्रल स्पेशलिस्ट कमान के जांचकर्ता डिटेक्टिव कांस्टेबल एंडी चैपमैन ने कहा, ‘अपनी करतूतों को अंजाम देने के लिये व्यास जांची-परखी तकनीक आजमाता था। वह इन महिलाओं का भरोसा जीतता और फिर उनके इसी भरोसे का फायदा उठाकर उन्हें बिना अस्तित्व वाली कंपनियों में निवेश करने को कहता।’मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने अक्टूबर 2014 में मामले में जांच शुरू की थी। अदालत को बताया गया कि आरोपी महिलाओं को अपने प्रेमजाल में फंसाता था और उन्हें यह यकीन दिलाता था कि वह प्रभावशाली व्यक्ति है जो वित्तीय क्षेत्र में कार्यरत है। व्यास ने इस साल मार्च में चार मामलों में अपना जुर्म कबूल कर लिया और दो मामलों में आरोप उसकी फाइल के आधार पर तय होंगे।

Loading...

Check Also

लखनऊ में हुए दुबई 100 एक्सपो के शानदार आयोजन को उद्योग जगत के जाने – माने लोगों ने सफल बनाया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सीबीट्स रियल एस्टेट, दुबई द्वारा आयोजित दुबई की रियल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com