ब्रेकिंग:

ब्रिटेन प्रधानमंत्री थरेसा ने ब्रेक्जिट पर पेश किया अपना नया प्लान

लंदन: ब्रिटेन में ब्रेक्जिट को लेकर छिड़े घमासान के बीच प्रधानमंत्री थरेसा मे ने सोमवार को संसद में ब्रेक्जिट पर अपनी नई योजना (प्लान बी) पेश की। उन्होंने यह कदम ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने संबंधी समझौते को सांसदों द्वारा खारिज किए जाने के बाद उठाया। इससे पहले समझौता संसद में पारित न हो पाने के कारण ब्रिटेन में राजनीति गरमाई हुई है। सांसद यदि समय रहते ऐसी वैकल्पिक योजना तैयार नहीं कर पाते, जिससे ब्रसेल्स खुश हो या ब्रेक्जिट की तय तारीख को स्थगित नहीं की गई तो ब्रिटेन को बिना किसी समझौते के 29 मार्च को यूरोपीय संघ छोड़ना पड़ सकता है। गौरतलब है कि मे के समझौते को हाउस ऑफ कामन्स में 432 के मुकाबले 202 मतों से हार का सामना करना पड़ा था।

हालांकि इसके बाद अविश्वास प्रस्ताव में 325 सांसदों ने उनकी सरकार का समर्थन किया जबकि 306 सांसदों ने संसद में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया था और मे 19 मतों के अंतर से जीत गईं थी। मे ने गुरुवार को नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रट, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल व शुक्रवार को ईयू नेता जीन-क्लाउड जंकर और डोनाल्ड टस्क से ब्रेक्जिट के संबंध में चर्चा की। बता दें कि यूरोपीय संघ के प्रमुख बहुत पहले समझौते पर पुनः बातचीत से इंकार कर चुके हैं। लेकिन उन्होंने संकेत दिए हैं कि यदि थरेसा नागरिकों के मुक्त आवागमन को बाधित करने और ईयू के सीमा शुल्क संघ को छोड़ने पर अपनी रेड लाइन में बदलाव करती हैं तो वापसी की प्रक्रिया को स्थगित किया जा सकता है।

Loading...

Check Also

“गेस्ट इन लंदन” के 7 साल : कृति खरबंदा ने शेयर किए BTS पल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : कृति खरबंदा ने इंस्टाग्राम पर “गेस्ट इन लंदन” की 7वीं …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com