ब्रेकिंग:

ब्रिटेन ने आईएसआईएस में शामिल जिहादी जैक की ब्रिटिश नागरिकता की खत्म

लंदन: उत्तरी सीरिया में एक कुर्द जेल में बंद इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी जिहादी जैक की ब्रिटेन ने ब्रिटिश नागरिकता खत्म कर दी है। उसके पास अपने पिता की वजह से कनाडा की नागरिकता भी है। जैक लेट्स (24) का ताल्लुक ऑक्सफर्ड शहर से है और वह धर्मांतरित होकर मुसलमान बन गया था। वह 2014 में किशोरावस्था में सीरिया के रक्का चला गया था और आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल हो गया था। हालांकि बाद में वह आतंकी समूह को छोड़कर भाग गया था। वह अब उत्तरी सीरिया में एक कुर्द जेल में बंद है। उसके पास अपने पिता की वजह से कनाडा की नागरिकता भी है। मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि ब्रिटेन ने उसकी ब्रिटिश नागरिकता खत्म कर दी है। ब्रिटेन और कनाडा दोनों की नागरिकता होने के चलते वह दोहरी नागरिकता वाला व्यक्ति था। आतंकियों के साथ किसी भी तरह की रहमदिली नहीं दिखाई जानी चाहिए।

वो चाहे किसी भी देश के हों लेकिन कुछ देश इसे नहीं मान रहे हैं। इसका खामियाजा देर सबेर आखिरकार उन्हें भुगतना मेल ऑन संडे के अनुसार जैक की नागरिकता खत्म करने का फैसला पूर्व प्रधानमंत्री थरेसा मे द्वारा किए गए अंतिम फैसलों में से एक है। ब्रिटेन ने इस साल के शुरू में जुड़ने के कारण बांग्लादेश मूल की शमीमा बेगम की ब्रिटिश नागरिकता भी खत्म कर दी थी। वह पूर्वी लंदन की उन 3 लड़कियों में शामिल थी जो फरवरी 2015 में ब्रिटेन छोड़कर सीरिया पहुंच गई थीं। शमीमा ने वहां इस्लामिक स्टेट के एक आतंकवादी से शादी कर ली थी। ब्रिटेन के गृह विभाग का कहना है कि शमीमा अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि के चलते बांग्लादेशी नागरिकता का दावा कर सकती है, लेकिन बांग्लादेश ने कहा है कि वह देश की नागरिक नहीं है और उसे देश में घुसने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

Loading...

Check Also

लखनऊ में हुए दुबई 100 एक्सपो के शानदार आयोजन को उद्योग जगत के जाने – माने लोगों ने सफल बनाया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सीबीट्स रियल एस्टेट, दुबई द्वारा आयोजित दुबई की रियल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com