लंदन: ब्रिटेन की सरकार ने गुरुवार को कहा कि ईरान की तीन पोतों ने खाड़ी समुद्री क्षेत्र में एक ब्रिटिश टैंकर के मार्ग को बाधित करने की कोशिश की जिसके बाद उसके एक युद्ध-पोत को हस्तक्षेप करना पड़ा। ब्रिटिश सरकार ने बुधवार को हुई इस घटना पर एक बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून के विपरीत, तीन ईरानी पोतों ने ‘स्ट्रेट ऑफ होर्मुज’ के जरिए वाणिज्यिक पोत ‘ब्रिटिश हेरिटेज’ का मार्ग बाधित करने की कोशिश की। बयान में कहा कि एचएमएस मोंट्रोस को ईरानी जहाजों और ‘ब्रिटिश हेरिटेज’ के बीच खुद को लाना पड़ा और फिर उसने ईरानी जहाजों को मौखिक चेतावनी जारी की, जिसके बाद वह दूर हो गये।
हम इस कार्रवाई से चिंतित हैं और ईरानी अधिकारियों से तनाव की स्थिति को कम करने का लगातार आग्रह करते हैं। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह जिब्राल्टर में अधिकारियों ने ईरान के एक तेल टैंकर को रोका था। माना जाता है कि यह टैंकर युद्ध से तबाह सीरिया में ईरान का कच्चा तेल लेकर जा रहा था जिस पर यूरोपीय संघ ने प्रतिबंध लगाए हुए है।इसके बाद ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बुधवार को ब्रिटेन को आगाह किया था कि जिब्राल्टर के तट पर देश के एक तेल टैंकर को कब्जे में लेने की कोशिश पर ब्रिटेन को परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने ब्रिटेन को चेताया कि मैं इस बात को रेखांकित करना चाहूंगा कि समुद्री क्षेत्र में असुरक्षा की शुरुआत आपने की है और आपको इसके परिणामों का एहसास जल्द, जरूर होगा।