ब्रेकिंग:

ब्राइडल लुक में भूमि पेडनेकर का धमाल, लेटेस्ट फोटोशूट देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का इंडस्ट्री में आने के बाद जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है। भूमि ने साल 2015 में श्दम लगा के हईशा से अपने करियर की शुरुआत की थी। भूमि ने महज पांच सालों में खुद के अंदर गजब के बदलाव लेकर साबित कर दिया कि वो एक दिवा हैं।हाल ही में, भूमि ने एक फेमस मैगजीन के लिए ब्राइडल फोटोशूट करवाया। भूमि के इस फोटोशूट की तस्वीरें देख आप भी उनके कायल हो जाएंगे। फेमिना वेडिंग टाइम्स के अगस्त अंक के लिए जिन तस्वीरों को शूट किया गया है, उनमें भूमि का दुल्हन गेटअप देखते बनता है। जानी-मानी स्टाइलिस्ट लिन साइट ने भूमि को तैयार किया। भूमि की ड्रेसेस को आल टाइम फेवरिट डिजाइनर रितु कुमार द्वारा डिजाइन किया है। एक तस्वीर में भूमि पिंक कलर ब्रोकेड लंहगा चोली में कहर ढा रही हैं।

सुंदर गेंदे के फूलों के बीच बैठकर भूमि कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं। एक्ट्रेस के दूसरे लुक की बात करें तो वह हैल्टर नेक चोली के साथ एक मल्टी-ह्यूड स्कर्ट जच रही है। गुलाबी फ्रेश फूलों और मेसी बन के साथ लुक पूरा किया। तीसरे लुक में भूमी अपनी राजकुमारी से कम नहीं लग रहीं। दमदार दुल्हन वाले इस अवतार में भूमि ने चमकीले और बारीक काम वाले नीले रंग की अनारकली के साथ खूबसूरत नथ और कुछ पारंपरिक ऑक्सीडेंट ज्वैलरी पहन लुक में चार चांद लगा दिए। भूमि की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। भूमि की इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

काम की बात करें तो भूमि इन दिनों फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे हैं। फिल्म की बात करें तो यह बीआर चोपड़ा की साल 1978 में आई फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ की रीमेक है। फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज कर रहे हैं। टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार और जूनो चोपड़ा फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज होगी। काम की बात करें तो भूमि जल्द ही फिल्म सांड की आंख में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू हैं। यह फिल्म इसी साल रिलीज हो रही है। इसके अलावा भूमि बाला, भूत पार्ट वन द हॉन्टेड शिप जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी।

Loading...

Check Also

फरहान अख्तर ने ‘मनवत मर्डर्स’ में आशुतोष के प्रदर्शन की प्रशंसा की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ‘मनवत मर्डर्स’, जिसमें आशुतोष गोवारिकर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com