लखनऊ : नागपुर से गिरफ्तार ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट के सीनियर सिस्टम इंजीनियर निशांत अग्रवाल के लैपटॉप से मिली जानकारी के आधार पर UPATS ने महिला वैज्ञानिक से पूछताछ की.
यूपी एटीएस ने नागपुर स्थित ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट के सीनियर सिस्टम इंजीनियर निशांत अग्रवाल को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। निशांत के लैपटॉप से मिले सुराग के आधार पर एटीएस की लखनऊ यूनिट ने जीटी रोड, रेलबाजार स्थित डीएमएसआरडीई (डिफेंस मटेरियल्स एंड स्टोर्स रिसर्च एंड डवलपमेंट स्टेब्लिशमेंट) की एक महिला वैज्ञानिक से घंटों पूछताछ की।
टीम ने महिला वैज्ञानिक से उनके दफ्तर में ही सवाल-जवाब किए। उनका लैपटॉप, ऑफिस और घर में रखी इलेक्ट्रिानिक डिवाइस को कब्जे में ले लिया। एटीएस अफसरों ने महिला के पास किसी आपत्तिजनक वस्तु मिलने की पुष्टि नहीं की है। एटीएस महिला वैज्ञानिक से देर रात तक पूछताछ करती रही।
एटीएस सूत्रों का कहना है कि निशांत के संपर्क में कानपुर और आगरा के रक्षा प्रतिष्ठानों से जुड़े दो वैज्ञानिक और कुछ कर्मचारियों के नाम सामने आए हैं। इसमें डीएमएसआरडीई की एफ ग्रेड की महिला वैज्ञानिक का नाम भी शामिल है। महिला वैज्ञानिक निशांत की फेसबुक फ्रेंड है या कुछ और, चैटिंग के दौरान महिला वैज्ञानिक और निशांत के बीच क्या बातें हुईं हैं, प्रतिष्ठान से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं तो महिला वैज्ञानिक ने निशांत से शेयर नहीं की हैं, इन बातों की जांच की जा रही है।
डीएमएसआरडीआई के स्टेट मैनेजर किनसुख मुकुपाध्याय के कहने पर वहां के सीनियर वैज्ञानिक एसबी यादव ने बताया कि एटीएस ने महिला वैज्ञानिक से आवास पर करीब दो घंटे तक पूछताछ की है। क्या पूछा है, इस बारे में जानकारी नहीं हुई।