बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। हाल ही में इस फिल्म का लोगों रिलीज किया गया था, जो दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब फिल्म से रणबीर कपूर का एक लुक सामने आ गया है। तस्वीर में रणबीर मैसी लुक में नजर आ रहे है। वहीं वह एक टक किसी चीज को देख रहे है। रणबीर का ये लुक अयान मुखर्जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। रणबीर की ये तस्वीर उनके फर्स्ट लुक टैस्ट की है।
मुखर्जी ने तस्वीर संग कैप्शन दिया है- रूमी ने कहा, प्रेम हमारे और सब के बीच का ब्रिज है …, और यह भावना ही वह नींव है, जिस पर हमने इस फिल्म के नायक का निर्माण शुरू किया … लेकिन फिर, नई प्रेरणा, नए विचार आए … ड्रैगन बन गया ब्रह्मास्त्र, हमने रणबीर के बाल कटवा दिए, और रूमी बन गए … शिवा। बता दें कि फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में है। ब्रह्मास्त्र को तीन हिस्सों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। मूवी को करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन बना रही है। इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग बुल्गारिया में हुई है। ब्रह्मास्त्र में साउथ स्टार नागार्जुन और गोल्ड स्टार मौनी रॉय भी अहम किरदार में हैं।