इस्लामाबाद: जम्मू-कश्मीर के अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत सरकार को युद्ध की धमकी दी है। पाकिस्तान ने कहा है कि भारत, पाकिस्तान को फिलिस्तीन बनाने की कोशिश कर रहा है। इमरान खान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि संसद में बेकार के विषयों पर उलझने के बजाय हमें भारत का जवाब खून, आंसू और पसीने से देना होगा। हमें जंग के लिए तैयार रहना होगा। उधर इस मामले मेंपाकिस्तान की विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री इमरान खान को खूब खरी खोटी सुना रही हैं। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने इमरान खान को आड़े हाथों लिया है।
उन्होंने कहा, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर के मुद्दे पर मध्यस्थता की बात करके इमरान खान को मूर्ख बनाया और यह अनुमान नहीं लगा पाए कि भारत क्या योजना बना रहा है। गृहमंत्री अमित शाह के राज्यसभा में इस ऐतिहासिक ऐलान के बाद पाकिस्तान ने बदले हालात पर चर्चा के लिए बुधवार को संसद का संयुक्त सत्र बुलाया जिसमें खुद प्रधानमंत्री इमरान खान ही गायब रहे। इससे विपक्ष भड़क गया और सत्र शुरू होने से पहले ही स्थगित हो गई। यह संयुक्त सत्र अब 7 अगस्त को बुलाया जाएगा। इसमें पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के प्रमुखों को भी बुलाया गया है।