नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस ‘सुष्मिता सेन’ इन दिनों ब्रेअकप की वजह से चर्चाओं में है। पिछले चार साल से सुष्मिता एक रेस्टोरेंट मालिक ऋतिक भसीन के साथ रिलेशन में थी।अब खबर आ रही है कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है। ऋतिक की उम्र 37 वर्ष है वही सुष्मिता की उम्र 42 वर्ष है। सूत्रों के मुताबिक़ सुष्मिता के एक करीबी ने कहा की, ‘सुष्मिता और रितिक का ब्रेकअप हो चुका है, वह सिंगल हैं,
पर जिस तरह वह अपने पिछले ब्रेकअप्स के बाद टूटने की बजाय खुले बाहों से नए रिश्ते का स्वागत करती हैं, उससे साफ है कि प्यार के लिए उनके दिल के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे, चाहे जो हो जाए।
एक लीडिंग डेली के मुताबिक सुष्मिता-रितिक के कुछ फ्रेंड्स ने रिवील किया है कि ये दोनों पिछले 6 महीनों से साथ नहीं हैं। दो साल पहले सुनने में आया था कि दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले है जिस वजह से वो एक घर भी खरीदने वाले थे। आपको बता दें की मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली पहली भारतीय महिला थीं।