Mission Mangal Box Office Collection Day 9: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल रोजाना पर्दे पर धमाल मचा रही है. फिल्म के बीते दिन के प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि जन्माष्टमी का त्योहार ‘मिशन मंगल’ के लिए काफी शुभ रहा, क्योंकि फिल्म ने त्योहार के मौके पर चौका मारते हुए खूब कमाई की. वेबसाइट के मुताबिक अक्षय कुमार और विद्या बालन की ‘मिशन मंगल’ ने बीते शुक्रवार 7.25 से 7.50 करोड़ रुपये कमाए. ऐसे में रिलीज से अब तक फिल्म ने कुल 135 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अपनी दमदार कमाई से ‘मिशन मंगल’ ‘भारत’ और ‘कबीर सिंह’ के बाद साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बनकर सामने आई है. इतना ही नहीं, ‘मिशन मंगल’ ने अक्षय कुमार की ही फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ और ‘केसरी’ को भी पीछे छोड़ दिया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई ‘मिशन मंगल’ ने पहले दिन 29.16 करोड़, दूसरे दिन 17.28 करोड़, तीसरे दिन 23.58 करोड़, चौथे दिन 27.54 करोड़, पांचवें दिन 8.91 करोड़, छठे दिन 7.92 करोड़, सातवें दिन 6.84 करोड़ और आठवें दिन 6.93 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
वास्तविक घटना पर आधारित अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ दर्शकों को वास्तविक घटना से रुबरू कराने के साथ ही प्रेरित भी करती है. इसके साथ ही फिल्म में महिला सशक्तिकरण को भी अच्छे से दर्शाया गया है. मिशन मंगल का कंटेंट और कलाकारों की भूमिका, दोनों ने ही समीक्षकों और दर्शकों का खूब दिल जीता है. ‘मिशन मंगल’ की शुरुआत GSLV सी-39 नाम के मिशन फेल होने से शुरू होती है. इसके मिशन डायरेक्टर राकेश धवन और प्रोजेक्ट डायरेक्टर तारा शिंदे होते हैं. मिशन फेल होने की वजह से राकेश धवन को मार्स मिशन के लिए शिफ्ट कर देते हैं और GSLV सी-39 प्रोजेक्ट के लिए नासा से आए साइंटिस्ट को कमान सौंप देते है. फिर निराश होकर घर में बैठी तारा को पूड़ी तलने की विधि से मार्स मिशन का प्रोजेक्ट सूझता है, जिसके लिए दोबारा नई टीम तैयार की जाती है. इसमें शरमन जोशी, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन और एचजी दत्तात्रेय शामिल होते हैं.