ब्रेकिंग:

बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स में कांस्टेबल जीडी के 269 पदों पर भर्ती, 22 सितंबर तक करें आवेदन

नई दिल्ली।बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स ने कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी के 269 पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से  आवेदन आमंत्रित किए हैं। कांस्टेबल की यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत होगी। इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर 9 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2021 है।

बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती में महिला या पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती ग्रुप सी के होगी तो अस्थाई है। उम्मीद है कि अभ्यर्थियों को बाद में बीएसएफ में नियमित कर दिया जाएगा। आवेदकों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व  पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें।

BSF Constable GD Recruitment 2021 Notice

बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुरू होने की तिथि – 09-08-2021
बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि – 22-09-2021

बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती का विवरण :

पदों की संख्या – 269

पद नाम –  कांस्टेबल (जीडी) स्पोर्ट कोटा

शैक्षिक योग्यता : 10वीं या मैट्रिक पास।

आयु सीमा: 18 से 23 वर्ष।

वेतनमान – 21700 से 69100 रुपए (लेवल-3), केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए समय-समय पर लागू होने वाले अन्य भत्ते भी मिलेंगे।

स्पोर्ट्स योग्यता : ऐसे अभ्यर्थी नेशनल या इंटरनेशनल स्पोर्ट्स इवेंट में मेडल जीता है या भाग लिया है वे इस भर्ती के लिए योग्य माना जाएगा।

ऐसे करें आवेदन :
इस भर्ती के लिए आवेदन करने इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर 9 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

Loading...

Check Also

ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह संपन्न, आकर्षण का केन्द्र रही दीक्षांत शोभा यात्रा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com