उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्याल ने एक बार फिर बैक परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 जनवरी कर दी है। जबकि परीक्षा-सत्र दिसंबर 2020 की परीक्षा 9 फरवरी से आरम्भ होने जा रही हैं। जो शिक्षार्थी किन्हीं कारणों से पिछले परीक्षा सत्र में अपनी परीक्षा नहीं दे सके थे, वे 30 जनवरी तक बैक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।
परीक्षा-सत्र दिसंबर 2020 से संबंधित अधिन्यास जमा करने तथा बैक-परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 जनवरी से बढ़ाकर 30 जनवरी कर दी गयी है।
क्षेत्रीय समन्वयक डॉ कविता त्यागी ने बताया कि विश्वविद्यालय ने छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लेते हुए एक बार फिर तिथि में बढ़ोतरी की है। जो अंतिम है। इसके बाद कोई बढ़ोतरी नही होगी। सभी परीक्षार्थी अब 30 जनवरी तक अपने अधिन्यास अपने अध्ययन केन्द्र में जमा कर सकते हैं। अन्यथा की स्थिति में उनका परीक्षाफल अधूरा रह जाएगा।