ब्रेकिंग:

बैंगलोर के एबी डि विलियर्स की आतिशी पारी ने दिल्ली को दो ओवर पहले ही हार का दंश झेलने पर मजबूर कर दिया

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण में शनिवार को खेले गए दिन के दूसरे मैच में मिले 175 रन के चैलेंज का पीछा करते हुए एबी डि विलियर्स की (90) रन की आतिशी पारी ने दिल्ली को दो ओवर पहले ही हार का दंश झेलने पर मजबूर कर दिया. एबी की टूर्नामेंट के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ में से एक पारी की बदौलत बैंगलोर ने दिल्ली के चैलेंज को 18 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर ही भेद दिया. एबी डि विलियर्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं, विराट की पारी के दौरान ऑरेंज कैप गेल से खिसककर उनके पास आ गई है. विराट कोहली के 5 मैचों में 231 रन हो गए हैं, वही क्रिस गेल के इतने ही मैचों में 229 रन हैं. चलिए आप बैंगलोर की पारी की मुख्य बातों के बारे में जान लीजिए.
बैंगलोर अगर शुरुआती 6 ओवरों का फायदा उठाता, तो यह उसके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता, लेकिन ऐसा नहीं ही हुआ. तेज बैटिंग के लिए प्रसिद्ध मनन वोरा पर जंग लगा दिखाई पड़ा, तो दूसरे ओपनर क्विंटन डि कॉक दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए. नतीजा यह रहा कि बैंगलोर की टीम पावर-प्ले में 2 विकेट पर 43 रन ही बना सकी और इससे विराट और डि विलियर्स पर दबाव बढ़ा.

शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद कप्तान विराट कोहली ने एबी डि विलियर्स के साथ बैंगलोर को वापसी कराने की पुरजोर कोशिश की. विराट शुरुआत में थोड़ा असहज दिखाई पड़े. उनके कारण ही डि विलियर्स को अपने विकेट का त्याग करना पड़ा. यह विराट की ही गलत कॉल थी, जिसके कारण डि कॉक रन आउट हुए. कोहली ने तीसरे विकेट के लिए एबी के साथ 63 रन भी जोड़े. जब लगा कि कोहली एक बड़ी पारी खेलने जा रहे हैं, तो ट्रेंट बाउल्ट ने डीप स्कवॉएर लेग पर आईपीएल के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ में से एक कैच पकड़ते हुए कोहली को चलता कर दिया.

बैंगलोर ही नहीं, पूरा विश्व एबी डि विलियर्स की इस पारी को कई सालों तक नहीं भूलेगा. बैंगलोर के शुरुआती विकेट गिरने का एबी के अंदाज पर कोई फर्क नहीं पड़ा. उन्होंने पारी की शुरुआत से ही गेंद को सीमा के पार भेजना जारी रखा. लेकिन विराट कोहली के आउट होने के बाद उनका अंदाज बदल गया. जब विराट कोहली आउट हुए, तो एबी के 19 गेंदों पर 40 रन थे. लेकिन कोहली के आउट होने के बाद एबी और ज्यादा आक्रामक हो गए. और उन्होंने और ज्यादा हवा में बातें करना शुरू कर दिया. उन्होंने तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के फेंके 13वें ओवर में दो छक्के और एक चौका जड़ा. वहीं 15वें ओवर में क्रिस मौरिस को 1 छक्का और 1 चौका जड़ा. कुल मिलाकर एबी डि विलियर्स 39 गेंदों पर 90 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए.

Loading...

Check Also

कुश्ती हमारी संस्कृति व परंपरा से जुड़ी है : अखिलेश यादव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : कुश्ती हमारी संस्कृति व परंपरा से जुड़ी है। देश …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com