ब्रेकिंग:

बैंक मैनेजर के घर चोरी में डालर सहित आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। बैंक मैनेंजर के घर का ताला तोड़कर नकदी और जेबरात चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार किये है। उनसे चोरी गया जेबरात और नकदी भी पुलिस ने बरामद की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास निवासी उमेश गुप्ता सधवाडा की एसबीआई शाखा में बैंक मैंनेजर के पद पर कार्यरत है। 26 जनवरी की रात तकरीबन 7।30 बजे अपनी पत्नी सुमन गुप्ता व पुत्र सुभांकर गुप्ता को फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर छोड़ने गये थे। उनकी पत्नी को दिल्ली जाना था। जब वह रात तकरीबन 10 बजे अपने घर वापस लौटे तो घर के ताले टूटे पड़े थे। कमरें में रखी अलमारी भी खुली थी और उसमे रखे जेबरात व नकदी चोरी कर लिये गये थे।

घटना की जाँच पड़ताल के लिए एसपी संतोष मिश्रा ने दो टीमों का गठन किया था। शुक्रवार को पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में शहर कोतवाली क्षेत्र के बढ़पुर निवासी मिथुन बाथम पुत्र सरवन बाथम,शिवा पुत्र संतोष चन्द्र शंखवार,विशाल सैनी पुत्र सुनील चन्द्र,लालू पुत्र वीरेंद्र सिंह,विकास पुत्र चन्द्र सैनी,रिषभ पुत्र गणेश वर्मा को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चूड़ी कंगन,पायल,टाप्स व चांदी के सिक्के एवं डालर के साथ 40 हजार रूपये बरामद किये है। अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने बताया की चोरी का खुलासा कर दिया गया है। आधा दर्जन आरोपी माल सहित गिरफ्तार किये गये है।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com