फर्रुखाबाद। बीते दिन घर से गायब हुई किशोरी दूसरे गाँव में बेहोश पड़ी मिली। पुलिस ने उसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल भेजा। कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी 16 वर्षीय किशोरी बीते रविवार की रात लगभग 9 बजे अपने घर से गायब हो गयी थी। परिजनों ने उसको बहुत तलाश किया। लेकिन कोई पता नही चला। जिसके बाद घर पर रखे किशोरी के मोबाइल से एक युवक का नम्बर मिला। जिस पर परिजनों ने काफी बात की और किशोरी को बापस देनें का दबाब बनाया। तो अमित नाम के युवक ने सोमवार सुबह दस बजे तक किशोरी को वापस करने की बात कही। लेकिन जब किशोरी वापस नही हुई तो किशोरी के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी।
पुलिस ने तलाश शुरू की। जिसके बाद किशोरी एक गाँव में पड़ी मिली। पुलिस ने युवती को उपचार हेतु सीएचसी कायमगंज भेजा जंहा से उसे लोहिया महिला अस्पताल भेज दिया। महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ० कैलाश ने बताया कि किशोरी बेहोश अवस्था में आयी थी। उसका उपचार किया गया। अब उसकी अन्य मेडिकल जांचे की जा रही है। जिसके बाद घर पर रखे किशोरी के मोबाइल से एक युवक का नम्बर मिला। जिस पर परिजनों ने काफी बात की और किशोरी को बापस देनें का दबाब बनाया। तो अमित नाम के युवक ने सोमवार सुबह दस बजे तक किशोरी को वापस करने की बात कही।