फिल्मों में बिजी दिखने वाले बॉलीवुड स्टार्स पर्दे के पीछे कैसे रहते हैं और क्या करते हैं इस बाद को हर कोई जानना चाहता है। स्पॉटेड वाली इन तस्वीरों में हम आपको आपके फेवरेट स्टार से रुबरु करवाते हैं, और यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि इन दिनों आपका फेवरेट स्टार क्या कर रहा है। तो चलिए आपको दिखाते हैं कौन से स्टार्स कहां हुए स्पॉट। लैक्मे फैशन वीक 2019 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। फैशन वीक में हर साल बॉलीवुड स्टार्स और फैशन डिजाइनर्स अपना जादू दिखाने में कामयाब रहते हैं। इस साल मुंबई के जियो गार्डन में लैक्मे फैशन वीक हो रहा है जो 1 फरवरी तक यहां पर चलेगा। वहीं, फैशन वीक के दूसरे दिन यामी गौतम बहन सुरीली के साथ पहुंची।
इस दौरान यामी व्हाइट वन पीस ड्रेस पहने हुए ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं। वहीं, उनकी बहन रेड ड्रेस पहने हुए काफी हॉट अंदाज में नजर आईं। यामी ने बहन सुरीली के साथ स्टाइलिश अंदाज में पोज दिए। यामी अपनी बहन के काफी क्लोज हैं अक्सर दोनों को आउटिंग यां फिर डिनर डेट पर स्पॉट किया जाता है। वहीं, दूसरी तरफ मलाइका लंबे समय के साथ बेटे अरहान के साथ देखा गया। दोनों सोबो हाउस के बाहर स्पॉट हुए। इस दौरान मलाइका लाइट ब्लू कलर की प्रिंटेड ड्रेस के साथ व्हाइट जैकेट पहने हुए हॉट और ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मलाइका ने डार्क रेड लिपस्टिक लगाई जो उनते लुक को चार-चांद लगा रही है। वहीं अरहान कैजुअल लुक में नजर आए। मलाइका ने बेटे संग स्टाइलिश अंदाज में पोज दिए। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।