ब्रेकिंग:

बेटे की चाह में एक पिता ने इंसानियत को किया शर्मसार, नवजात बेटी को पानी के टब में डुबोकर मारा

दिल्ली: 21वीं सदी की बेटियां भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन पुरुष प्रधान समाज में उनके प्रति रूढ़िवादी परंपरा अभी भी हावी है। बेटे की चाह में एक पिता ने इंसानियत को शर्मसार करते हुए सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला। उसने ना सिर्फ अपनी 21 दिन की नवजात बेटी का गला घोंटा, बल्कि उसे पानी के टब में डुबोकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, मामला द्वारका जिले के बिंदापुर इलाके का है। किरण (23) अपने परिवार के साथ एफ/232, विश्वास पार्क, उत्तम नगर में रहती है। 26 अप्रैल 2018 को उसकी शादी मुकेश उर्फ गोलू (26) से हुई थी। वह प्राइवेट नौकरी करता है। 16 अगस्त 2019 को किरण ने एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद एक बच्ची को जन्म दिया। अभी उसका नामकरण नहीं हुआ था, लेकिन परिजन उसे प्यार से लाली कहने लगे। इधर, बेटी के पैदा होने के बाद से ही मुकेश काफी नाराज था। वह बेटा चाहता था। घर आने के कुछ दिनों बाद किरण ने आराम करने की बात कर अपने मायके जाने की बात की। इस बात पर मुकेश और नाराज हो गया। आरोप है, शुक्रवार शाम मुकेश नवजात बच्ची को लेकर अपने मकान की छत पर चला गया। काफी देर तक जब वह बच्ची को लेकर नीचे नहीं आया तो किरण चिंतित हो गई। वह छत पर जाने के लिए सीढ़ियों पर गई तो वहां दरवाजा बंद था। वह दरवाजा खटखटाती रही, लेकिन मुकेश ने दरवाजा नहीं खोला। इस बीच किरण के जेठ की बेटी बबीता भी वहां आ गई। करीब 30 मिनट बाद आरोपी ने दरवाजा खोला तो किरण ने देखा कि बच्ची छत पर पड़े गद्दे पर बेसुध पड़ी थी। आरोपी मुकेश ने कहा कि उसने लाली को गला घोंटने के बाद पानी में डुबोकर मार दिया है। मामले की सूचना किरण ने पुलिस को दी। नवजात को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की रही है।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com