टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने 30 अक्टूबर को बेटे को जन्म दिया। उन्होंने अपने बेटे का नाम इजहान मिर्जा मलिक रखा। हाल ही में डिलवरी के बाद मीरा की सानिया की तस्वीरें सामने आ गई हैं। तस्वीरों इजहान अपनी मां सानिया की गोद में आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों की खास बात यह है कि तस्वीरों में सानिया के बेटे इजहान की पहली झलक देखने को मिली। सानिया और शोएब का मानना है कि पहला नाम भगवान का तोहफा होता है और उनके लिए उनका बेटा भगवान का तोहफा है। बता दें कि शोएब ने अपने पिता बनने की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी। उन्होंने लिखा- “बहुत उत्सुकता के साथ बता रहा हूं, बेटा हुआ है, और मेरी प्यारी बहुत अच्छी है और हमेशा की तरह स्ट्रॉन्ग है। उन्होंने बताया कि बेटा और मां दोनों स्वस्थ हैं। वहीं हाल ही में फिल्ममेकर फराह खान ने भी सानिया को बधाई देते हुए एक तस्वीर शेयर की। सानिया ने साल 2010 में पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी। वहीं शादी के 8 साल बाद सानिया और शोएब की यह पहली संतान है।
बेटे इजहान की दिखी पहली झलक, हॉस्पिटल से घर पहुंची सानिया
Loading...