बाॅलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं। बड़ी बहन जाह्नवी की ही तरह लोग खुशी को भी फिल्मों में देखना चाहते हैं। मीडिया के कैमरे की नजर हमेशा खुशी पर रहती है। हाल ही में उन्हें पिता बोनी कपूर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। बता दें कि खुशी और बोनी कपूर, श्रीदेवी की करीबी दोस्त राखी पंजाबी के बेटे अमृत पंजाबी की शादी के लिए बाली गए थे। ग्रैंड वेडिंग में बाप-बेटी की जोड़ी के अलावा टीवी होस्ट मनीष पॉल, कटरीना कैफ और खुशी की कजिन शनाया कपूर भी थीं।
दोनों उसी शादी को अटेंड करने के बाद मुंबई लौटें हैं। खुशी के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो वह ब्लैक कलर की शाॅर्ट ड्रेस में दिखीं। इसके साथ उन्होंने जैकेट कैरी की थी हालांकि उन्होंने उसे हाथों में पकड़ा था। बिना मेकअप भी खुशी क्यूट दिखीं। फुटविअर की बात करें तो उन्होंने शूज कैरी किए थे। वहीं बोनी की बात करें तो वह ब्लैक ट्रैक सूट पहना था। बाप-बेटी की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी लायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि अपनी बड़ी बहन जाह्नवी के साथ रहकर खुशी ने स्टारडम और सुर्खियों में रहना सीख लिया है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।