ब्रेकिंग:

बेटी पैदा होने से नाराज पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, अपने साथ रखने से किया इनकार

देहरादून : बेटी पैदा होने से नाराज पति ने पत्नी को साथ रखने से मना कर दिया। यही नहीं ससुराल पहुंचकर तीन बार तलाक बोलकर उससे रिश्ता भी तोड़ लिया। महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के निहंदपुर सुठारी गांव निवासी जाकिर ने अपनी बेटी गुलिस्तां की शादी वर्ष 2017 में क्षेत्र के ही भिक्कमपुर गांव निवासी हमीद के साथ की थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही गुलिस्तां के ससुराल वाले कम दहेज लाने का ताना देकर उसे परेशान करते थे।इसी बीच गुलिस्तां गर्भवती हो गई तो पति उसे मायके छोड़ आया। उसने पति को कई बार फोन कर ले जाने को कहा, लेकिन वह नहीं आया। परिजनों के मुताबिक, कुछ दिन बाद गुलिस्तां को बेटी पैदा हो गई। यह पता चलने पर पति ने उसे अपने साथ रखने से इनकार कर दिया और ससुराल पहुंचकर पत्नी को तीन बार तलाक कहकर रिश्ता भी तोड़ लिया। कुछ दिन पहले गुलिस्तां ने पति के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी। कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि विवाहिता की तहरीर के आधार पर बुधवार को हमीद के खिलाफ मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com