ब्रेकिंग:

बेटी को किया किडनैप तो इस शख्स ने उठा लिया ये कदम, घर पर लड़कियों को बुलाकर करता था ये काम

नई दिल्ली: एक शख्स जो सिर्फ 8 साल की लड़कियों तो बहला-फुसला कर किडनैप करता. उन्हें अपने घर रखता. वो उनके साथ गलत काम नहीं करता बल्कि उन्हें अपने घर ले जाकर खाना खिलाता और कुछ दिनों बाद जाने देता. वजह थी इस शख्स की खुद की बेटी का किडनैप होना. उसे अपनी बेटी की कमी इतनी खलती, कि वो दूसरों की बेटियों को उठाकर अपने घर लाता और उनकी सेवा करता. बता दें, ये घटना पेशे से चालक कृष्ण दत्त तिवारी (40) की है, जो दिल्ली के राजौरी गार्डन में रहता है. इसकी आठ वर्षीय बेटी का अपहरण करीब दो महीने पहले हरी नगर इलाके से हुआ था. इस शख्स के दो बेटे हैं और वह हमेशा से ही एक बेटी चाहता था. उसने हाल ही में कीर्ति नगर में जवाहर कैम्प से एक आठ वर्षीय बेटी को किडनैप किया, लेकिन लड़की सुबह लड़की अपने आप सुरक्षित घर पहुंच गई.

लड़की ने बताया कि वह शौचालय गई थी जहां एक व्यक्ति ने उसे अपनी बाइक पर अपने घर ले चलने का लालच दिया. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) मोनिका भारद्वाज ने बताया कि लड़की रातभर उस व्यक्ति के घर में रही और अगली सुबह उसे उसके घर के पास के एक स्थान पर छोड़ दिया गया. लड़की ने यह भी कहा कि आरोपी ने उसे नुकसान नहीं पहुंचाया. इससे पहले भी इस व्यक्ति ने कबूल किया कि करीब दो महीने पहले उसने हरी नगर इलाके से आठ वर्षीय लड़की का अपहरण किया था. उस समय भी उसने एक लड़की को दो से तीन दिन अपने पास रखने के बाद छोड़ दिया था. पुलिस ने बताया कि जब भी तिवारी का परिवार उससे यह पूछता कि लड़कियां कहां से आई हैं तो वह उन्हें बताता कि लड़की उसके दोस्त की बेटी है जो बाहर गया हुआ है और उसने लड़की की देखभाल करने की जिम्मेदारी उसे दी है.

Loading...

Check Also

इस्कॉन ने लॉन्च किया ‘ट्रांसेंड 2.0’ ऐप ; आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को आध्यात्मिक अंतर्दृष्टि के साथ किया एकीकृत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : वैष्णव ग्रंथों के विश्व के सबसे बड़े प्रकाशक तथा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com