लखनऊ। राजधानी में बेखौफ बदमाशों का आतंक चरम पर है। ताजा मामला गुरुवार को विकासनगर थाना क्षेत्र में देखने को मिला है, जहां बदमाशों ने शरद शर्मा नामक युवक को गोली मारी है। जानकारी के मुताबिक नशे में धुत दबंगों ने इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा के सामने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे कि पूरे इलाके में लोगों के बीच दहशत फैल गई। इस दौरान मौके पर मौजूद राहगीर घायल युवक को आनन-फानन में ट्रामा सेंटर ले जाने लगे तभी इस घटना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस इस गोलीकांड में वारदात को छिपाने के लिए घायल युवक को पहले प्राइवेट अस्पताल ले गई, जिसके बाद हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसको ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
जहां डॉक्टर्स ने युवक का इलाज कर उसको मौत के मुंह में जाने से बचा लिया। बताया जा रहा है कि युवक कांग्रेस की पूर्व सांसद का भतीजा है और पूर्व सांसद ने अपनी गोद में युवक शरद शर्मा की परवरिश भी की है। जानकारी के मुताबिक किसी पुरानी रंजिश के इस वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक नशे में धुत दबंगों ने इंजीनियरिंग कॉलेज चैराहे के सामने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे कि पूरे इलाके में लोगों के बीच दहशत फैल गई।