लखनऊ। राजधानी में गुरुवार को मड़ियांव थाना क्षेत्र के अल्लूनगर इलाके में मामूली बात पर बेखौफ दबंगों ने दो सगे भाइयों पर कातिलाना हमला बोल दिया है। जानकारी के मुताबिक दबंगों ने कुर्सी पर बैठने के विवाद में एक भाई शशिकान्त और दूसरे भाई श्रीकांत पर धारदार हथियार से वार के जरिए दोनों को लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गए। वहीं घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। साथ ही मौके पर इस घटना की सूचना पुलिस को पहुंचाई गई। सूचना पाते ही घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंच कर आनन-फानन में घायल भाइयों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।
जहां डॉक्टर्स ने इलाज के जरिए दोनों घायल भाइयों की जान बचा ली। आपको बता दें कि इस घटना से ठीक पहले ही विकासनगर थाना क्षेत्र में नशे में धुत बदमाशों ने शरद शर्मा नामक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसको घायल कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने मौके पर घायल युवक का इलाज कर उसको मौत के मुंह में जाने से रोक लिया। जानकारी के मुताबिक एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने दोनों मामलों को संज्ञान में लेते ही घटना में संलिप्त आरोपी के विरुद्ध थाना मड़ियांव पर मुकदमा दर्ज किया और साथ ही आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए संबंधित को सख्त निर्देश दिए। वहीं इस संबंध में पुलिस की कई टीमें मड़ियांव में दोनों वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुट गई। जिसके बाद पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों को मात्र 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया और उन पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।