ब्रेकिंग:

बेकाबू होते कोरोना को रोकने गोवा में सख्त हुई पाबंदी, चार दिनों का मिनी लॉकडाउन

गोवा में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने पाबंदियों को और सख्त कर दिया है। राज्य सरकार ने रविवार को कहा कि 3 मई सुबह 6 बजे से 10 मई सुबह 7 बजे तक राज्य में पाबंदी लगा दी गई है। हालांकि, कोरोना पाबंदियों से जरूरी सेवाओं को बाहर रखा गया है। 

चार दिनों की इस पाबंदी के दौरान राज्य में कसिनो, बार, खेल परिसर, जिम, स्कूल, कॉलेज और साप्ताहिक बाजार बंद रखने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि गोवा में शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2303 नए मामले सामने आए थे जबकि 54 लोगों की मौत हुई थी।

स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की ओर से जारी नियमित बुलेटिन के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 93355 हो गई है वहीं अब तक 1222 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 1310 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 68249 हो गई है। शनिवार को 5897 लोगों के स्वैब नमूनों की जांच की गयी तथा अब तक छह लाख 58 हजार 713 नमूनों की जांच की जा चुकी है। 

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com