ब्रेकिंग:

बुलंद प्रदेश की खराब तस्वीर को भाजपा सरकार प्रस्तुत कर रही , पुलिस और जनता एक दूसरे को मार रहे : अजय कुमार लल्लू

लखनऊ। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है, पुलिस जनता को और जनता पुलिस को मार रही है। बुलंद प्रदेश की खराब तस्वीर को भाजपा सरकार प्रस्तुत कर रही है। उक्त आरोप प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने कही। कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उत्तरप्रदेश की हालात का अंदाजा आप सिर्फ समाचार पत्रों की सुर्खियों को पढें तो मालूम चल जायेगा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से भीड़ तंत्र के हवाले कर दिया गया है। उन्होनें कल आगरा में 10वीं की छात्रा के उपर मनचलों के द्वारा पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर देने की घटना की भत्र्सना करते हुए कहा कि महिलाओं के उपर होने वाले अपराधों में 24 फीसदी की बढोत्तरी हुई है।

औसत रूप से प्रत्येक दिन बलात्कार के 8, महिलाओं को भगा ले जाने के 30 और महिला हिंसा से जुड़े अन्य 100 मामलें दर्ज किये गये हैं। भाजपा की सरकार पूरी तरह से महिलाओं की सुरक्षा करने में नाकाम हो चुकी है। कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि केन्द्र सरकार अपनी घोषणाओं को पूरा करने में नाकाम होने के कारण प्रदेश को हिसंा की आग में झोकना चाहती है। बुलंदशहर में स्याना तहसील की घटना इस बात का सबूत है कि किस तरह से भीड़ तंत्र सरकार पर हावी होकर हिंसा फैलाना चाह रही थी और असफल होने पर वहां के इंस्पेक्टर की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी।

प्रदेश् में 2017 में 195 मामले साम्प्रदायिक हिंसा के दर्ज हुए जो 2016 में 162 मामले थे। सरकार अमन चैन पसंद प्रदेश की जनता को नफरत की आग में ढकेलने का काम कर रही है। कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश में अवैद्य मादक पदार्थो की तस्करी धडल्ले से हो रही है। पूर्वांचल के कुशीनगर में भाजपा का एक कार्यकर्ता स्मैंक जैसे खतरनाक मादक द्रव्य के साथ पकड़ा गया। उन्होने विधान सभा सदन में चर्चा कर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए मांग किया कि प्रदेश में कानून की व्यवस्था को बहाल किया जाना सबसे बड़ी जरूरत है।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com