लखनऊ। बुलंदशहर हिंसा में मारे गए सुमित के पिता अमरजीत सिंह व उसका परिवार ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुलाकात में सीएम ने मृतक के परिवार वालों की समस्याएं और मांगों को सुना। वहीं सुमित के पिता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सीएम के आवास पर उनके साथ मुलाकात हुई है। योगी ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही निष्पक्ष कार्रवई और जांच की बात कही है। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मृतक के पिता ने बताया कि आर्थिक सहायता और शहीद का दर्जा दिए जाने की उन्होंने प्रशासन से मांग की थी।
बता दें कि 3 दिसंबर को बुलंदशहर में गोवंश को लेकर हुए विवाद ने हिंसा का रूप धारण कर लिया था। इस हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध समेत एक ग्रामीण सुमित की भी मौत हो गई थी। मामले में मृतक के परिजनों ने घटना के बाद सुमित का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया था। बाद में पुलिस प्रशासन व नेताओं के आश्वासन के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया था। योगी ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही निष्पक्ष कार्रवई और जांच की बात कही है। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मृतक के पिता ने बताया कि आर्थिक सहायता और शहीद का दर्जा दिए जाने की उन्होंने प्रशासन से मांग की थी।