ब्रेकिंग:

बुलंदशहर कोतवाल हत्या प्रकरण : बजरंग दल द्वारा भड़कायी हिंसा ने स्याना कोतवाल की हत्या की , मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बजरंग दल द्वारा भड़कायी हिंसा में स्याना कोतवाल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और एक आम नागरिक की मौत हो गई. इतना ही नहीं, उपद्रवियों ने पुलिस चौकी फूंक दी और दर्जनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इस मामले में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या यानी भीड़ की हिंसा के मामले में योगेश राज नाम के बजरंग दल के नेता को मुख्य आरोपी बनाया गया है. इस मामले में सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने एफआईआर दर्ज करवाई है. एफआईआर में तफ्तीश से बताया गया है कि भीड़ किस तरह से उग्र हो गई और उसने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें भीड़ ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की जान ले ली .एफआईआर में बताया गया है, ‘3 दिसंबर को हमें गोकशी की सूचना मिली थी. जिसके बाद हम लोग वहां पहुंचे, वहां भीड़ काफी गुस्से में थी.

भीड़ में शामिल पुरुष और महिलाएं विरोध कर रहे थे, जिस पर प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह ने भीड़ को काफी समझाया, लेकिन भीड़ नहीं मानी और पथराव कर दिया. इसके बाद मुख्य आरोपी योगेश राज के नेतृत्व में भीड़ ने उत्पात शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद एसडीएम स्याना और क्षेत्राधिकारी स्याना भीड़ को लाउड स्पीकर के जरिए समझाते रहे कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लेकिन इसके बाद भी भीड़ और ज्यादा उग्र हो गई. एफआईआर में जिन लोगों के नाम दर्ज है, उन्होंने भीड़ को हमले के लिए उकसाया.’ साथ ही बताया, ‘अवैध हथियारों, लाठी-डंडों से लैस भीड़ ने जान से मारने की नीयत से हम पर हमला कर दिया. प्रभारी निरीक्षक सुबोध सिंह को गोली मार दी गई और उन्हें घेरकर उनकी निजी लाइसेंसी पिस्टल और तीन मोबाइल फोन छीन लिए गए और वायरलैस सेट तोड़ दिए गए. चौकी में तोड़फोड़ की गई और रिकॉर्ड्स और वाहनों में आग लगा दी गई. स्याना क्षेत्राधिकारी जब अपनी जान बचाने के लिए चौकी के कमरे में घुसे तो भीड़ ने चौकी को ही आग के हवाले कर दिया.

पुलिस अपनी रक्षा के लिए लगातार पीछे हट रही थी और भीड़ ‘मारो-मारो’ के नारे के साथ लगातार हमारी ओर बढ़ रही थी. एफआईआर में साथ ही बताया, ‘घायल प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह को जब सरकारी गाड़ी में बैठाया जा रहा था को भीड़ ने दोबारा से हमला कर दिया. इसमें कई पुलिसवालों को चोट पहुंची. इसके बाद कमरे में बंद क्षेत्राधिकारी ने आत्मरक्षा के लिए कंट्रोल रूम से और ज्यादा फोर्स मांगी. जब फोर्स पहुंची तो उसने दरवाजा तोड़कर क्षेत्राधिकारी स्याना की जान बचाई. घायल प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह को सीएचसी लखावटी (औरंगाबाद) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.’ इस मामले में पुलिस ने जिस योगेश राज को मुख्य आरोपी बनाया है, बताया जा रहा है कि उसका संबंध बजरंग दल से है. मामले में योगेश राज के साथ-साथ करीब 80 से 90 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें से 27 लोग नामजद हैं, वहीं 50 से 60 लोग अज्ञात हैं. भीड़ की हिंसा मामले में पुलिस ने अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और 4 को हिरासत में लिया है.

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com