बुलंदशहर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वकील कपिल सिब्बल ने बुलंदशहर के स्याना में हुई हिंसा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। कपिल सिब्बल ने कहा कि यह एक चौंकाने वाली स्थिति है कि कैसे एक भीड़ ने अखलाक लिंचिंग केस मामले की जांच कर एक पुलिस अधिकारी को मार डाला। बुलंदशहर के स्याना में हुई हिंसा को लेकर कपिल सिब्बल ने CM योगी पर साधा निशाना, बोले- तेलंगाना जा रहे और जहर फैला रहे हैं सीएम उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल करते हुए कहा कि इन लोगों को हाथ में कानून लेने का अधिकार कौन देता है? सीएम योगी आदित्यनाथ अपने राज्य की देखभाल के बजाय तेलंगाना जा रहे हैं और जहर फैला रहे हैं।
बता दें कि सोमवार को स्याना में हुई हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हिंसा में एक नागरिक की भी मौत हो गई है। स्याना पुलिस ने बजरंग दल जिला संयोजक योगेश राज समेत 28 लोगों को नामज़द किया है। इसके आलावा 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की है। सीएम योगी आदित्यनाथ अपने राज्य की देखभाल के बजाय तेलंगाना जा रहे हैं और जहर फैला रहे हैं। बता दें कि सोमवार को स्याना में हुई हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हिंसा में एक नागरिक की भी मौत हो गई है। स्याना पुलिस ने बजरंग दल जिला संयोजक योगेश राज समेत 28 लोगों को नामज़द किया है। इसके आलावा 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है।