लखनऊ। राजधानी में विकास नगर थाना क्षेत्र में रविवार को राहगीरों ने भेष बदलकर घूम रहे एक बहरूपिया को धर दबोचा है। जिसके बाद राहगीरों ने बहरूपिए को पुलिस के हाथों सुपुर्द कर दिया। बता दें कि युवक सड़क पर बुर्के में घूम रहा रहा था, तभी आस-पास के लोगों को कुछ शक होने पर उसे पकड़ लिया गया। जिसके बाद इसकी सूचना मौके से पुलिस को पहुंचाई गई। जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब नकाब को हटाया तो उसके अंदर से युवक निकला। इस दौरान युवक ने पुलिस को चकमा देकर भागने का भी प्रयास किया, लेकिन वह इसमें असफल रहा। जिसके बाद पुलिस बहरूपिये को पकड़कर थाने ले आई और पूछताछ में जुट गई। युवक से पूछताछ में पता चला कि वह गुडम्बा थाना क्षेत्र का निवासी है और वह अपनी मां के साथ रहता है। साथ ही बताया कि वह इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता है। युवक का कहना है कि वह अपनी फ्रेंड का नकाब सही करवाने के लिए गया था और आते समय वह उसको पहनकर चेक कर रहा था। युवक की फ्रेंड 11वीं की छात्रा है और कैरियर में पढ़ाई कर रही है। वहीं युवक कैरियर से तरफ से शेखुपुरा कॉलोनी अपनी फ्रेंड के घर जा रहा था। तभी उसको राहगीरों ने पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस आगे की पूछताछ जारी रखे है।
बुर्का पहनकर घूम रहे युवक को राहगीरों ने किया पुलिस के हवाले
Loading...