ब्रेकिंग:

बुजुर्ग दंपती ने लुटेरों को मारकर भगाया, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने बहादुरी पुरस्कार दे कर किया सम्मानित

तमिलनाडु: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने गुरुवार को तिरुनेलवेली जिले के उस बुजुर्ग जोड़े को विशेष बहादुरी पुरस्कार से सम्मानित किया, जिन्होंने हाल ही में हथियारधारी लुटेरों को प्लास्टिक कुर्सियों और चप्पलों से लड़कर मार भगाया. पलानीस्वामी ने बुजुर्ग दंपती पी शानमुगवेलु और उनकी पत्नी सेंतथामराई को बहादुरी पुरस्कार के तौर पर नगद 2 लाख रुपए और गोल्ड मेडल से सम्मानित किया. घटना के बारे में विस्तृत तौर पर बताए तो CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि तिरुनेलवेली में 70 वर्षीय शानमकावेल अपने फार्महाउस के बरामदे में बैठे थे. वहीं पीछे से दो शख्स मुंह में कपड़ा बांधकर आए और कपड़े से उनका गला दबा दिया. उनके हाथ में हासिया था.

बुजुर्ग शख्स जान बचाने के लिए चिल्लाने लगा और खुद को कैद से बाहर निकालने की कोशिश करता रहा. कुछ ही सेकंड बाद उनकी पत्नी बाहर आ गईं. 65 वर्षीय सेंतथामराई ने चप्पल उठाई और चोरों को पीटने लगी. जिसके बाद उन्होंने कुर्सियां उठाकर फेंकी. पति ने भी लातें चलाना शुरू कर दिया और खुद को कैद से छुड़ा लिया. चोरों ने हासिए से महिला पर वार किए, लेकिन महिला ने हार नहीं मानी और चोरों को पीटती रही और फिर वह वहां से भाग निकले. पुलिस ने बताया कि महिला के दाहिने हाथ में चोट आई है. चोर उनके गले से 33 ग्राम की गोल्ड चेन चुराने में कामयाब रहे. जांचकर्ताओं ने बताया कि बुजुर्ग दंपती यहां अकेले रहते हैं. ये घटना बीते रविवार रात करीब 9 बजे की है.

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com