ब्रेकिंग:

बुकिंग की सुविधा के लिए ई-फॉरवर्डिंग ऐसे करें जनरेट

राहुल यादव, लखनऊ/ प्रयागराज।रेल प्रशासन सभी विभागीय कार्यप्रणाली को डिजटलाइज़ करने के लिए तेजी से कदम बढ़ा रहा है। यह कदम ना सिर्फ प्रशासनिक सहजता में सुधार करते हैं बल्कि इनसे कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और ग्राहकों की सुविधा में भी सुधार होता है। इसी क्रम में रेल प्रशासन  ने पार्सल की ऑनलाइन बुकिंग की दिशा में एक कदम आगे बढ़ते हुए ग्राहकों को तेजी से बुकिंग की सुविधा के लिए ई-फॉरवर्डिंग नोट जनरेट करने का विकल्प दिया है। आम जनता की सुविधा के लिए स्टेशनों पर उपलब्ध अग्रेषण नोट प्रारूप पार्सल वेबसाइट www.parcel.indianrail.gov.in पर उपलब्ध कराया गया है।ई-फॉरवर्डिंग नोट जेनरेट करने की प्रक्रिया निम्नवत है। ग्राहक को पार्सल वेबसाइट www.parcel.indianrail.gov.in से रजिस्टर और लॉग इन करना होगा I ट्रेन के पैमाने (Scale) का चयन करें I  फ़ॉरवर्डिंग नोट प्रारूप में उपलब्ध सभी कॉलम जैसे स्टेशन से स्टेशन तक, कंसाइनर, कंसाइनी का नाम और पता, बुक किए गए पैकेजों की संख्या, पैकेजों का वजन, कमोडिटी टाइप, पैकिंग की स्थिति आदि भरें। प्रणाली पैमाने (Scale) और वजन के अनुसार अनुमानित भाड़ा (सेवा कर के साथ) को दर्शाएगी। ई-फ़ॉरवर्डिंग नोट जनरेट करने के लिए सबमिट बटन का उपयोग करें। सिस्टम एक अद्वितीय (Special) अग्रेषण नोट संख्या उत्पन्न करेगा। ग्राहकों द्वारा दर्ज किए गए सभी विवरण पंजीकृत ई-मेल आईडी पर ई-मेल किए जाएंगे। ग्राहक ई-मेल फ़ॉरवर्डिंग नोट पीडीएफ फॉर्म का प्रिंटआउट सिंगल ए-4 आकार के पेपर में/ लैंडस्केप मोड में पेपर के दोनों तरफ प्रिंट कर लेगा।  बुकिंग के लिए अग्रेषण नोट पर मुद्रित सभी पैकेजों के साथ अग्रेषण नोट पर मुद्रित स्रोत स्टेशन के पार्सल कार्यालय का रुख करें।  पैकेजों की पैकिंग की स्थिति वही होनी चाहिए जो अग्रेषण नोट में घोषित की गई है।  वास्तविक भाड़े की गणना पैकेज के वजन के सत्यापन के बाद ई-फॉरवर्डिंग नोट की मुद्रित और हस्ताक्षरित प्रति प्रस्तुत करने पर बुकिंग काउंटर पर की जाएगी।  पार्सल बुकिंग काउंटर पर स्टेशन उपयोगकर्ता द्वारा फारवर्डिंग नोट नंबर दर्ज किया जाएगा, सिस्टम फॉरवर्डिंग नोट के सभी विवरणों को पुनः प्राप्त करेगा और रेलवे रसीद उत्पन्न करेगा।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com