अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचार के सिलसिले में बुंदेलखंड दौरे के दूसरे दिन बृहस्पतिवार यानि आज ललितपुर जिले में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि अखिलेश ने बुधवार को बुंदेलखंड में प्रचार अभियान की शुरुआत बांदा से की थी। उन्होंने समाजवादी रथयात्रा के साथ बांदा से महोबा तक सघन जनसंपर्क किया। उनके यात्रा कार्यक्रम के अनुसार अखिलेश बृहस्पतिवार को सुबह 11:30 बजे हैलीकॉप्टर से यहां पुलिस लाइन पहुंचेंगे।
यहां से वह तुवन स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे साथ ही पास में ही बाबा सदनशाह की दरगाह पर जाकर मत्था भी टेकेंगे। यहां से 12:15 बजे वह दरगाह के पास बने गिन्नौट बाग में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सपा अध्यक्ष 1:15 बजे हैलीकॉप्टर से दो बजे थाना बानपुर क्षेत्र के ग्राम बीर पहुंचेंगे।
यहां वह 2:20 बजे महाराज खेत सिंह की प्रतिमा का अनावरण कर जनसंवाद करेंगे। यहां वह 20 मिनट रुकेंगे। इसके बाद अखिलेश 3:20 बजे हैलीकॉप्टर से झांसी के लिए प्रस्थान करेंगे।